राज्य
19-Jul-2024


पटना (ईएमएस)। बिहार में सीनियर आईएएस अफसर संजीव हंस और झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव पर रूपसपुर थाने में दर्ज गैंगरेप केस जांच में सही मिला है। इन दोनों पर एक महिला वकील ने रेप का आरोप लगाते हुए रूपसपुर थाने में पिछले साल केस दर्ज कराया था। एसएसपी राजीव मिश्रा ने जांच रिपोर्ट में रूपसपुर थाने में दर्ज कांड को सही करार दिया है। हालांकि पटना हाईकोर्ट ने संजीव हंस और गुलाब यादव पर किसी भी तरह की कार्रवाई करने पर रोक लगा रखी है। संजीव और गुलाब दोनों ने हाईकोर्ट में रूपसपुर थाना में क्रिमनल रिट याचिका दायर की है। वहीं संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के 21 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी 38 घंटे बाद बुधवार को खत्म हो गई। ईडी को संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के यहां से जो कागजात मिले हैं उसमें कारोबार से संबंधित बैंक अकाउंट, संपत्ति के कागज, पैसे के लेनदेन के कागजात, कारोबार से जुड़े लोगों और प्रॉपर्टी के पेपर मिले हैं। दोनों ठेके और ट्रांसफर में भी साझेदार थे। पवन सोनी/ईएमएस 19 जुलाई 2024