पटना (ईएमएस)। यहां एक आर्केस्ट्रा डांसर से गैंगरेप का मामला सामने आया है। उसका कहना है कि 6 लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है। पीड़िता ने बताया कि उसे कुछ युवकों ने एक कार्यक्रम के लिए उससे गेस्ट हाउस में सभी ने गैंगरेप किया। जबरन शराब पिलाने की भी कोशिश की। वहीं विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी हुई। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने 2 युवकों को हिरासत में लिया है। इस संबंध में पीड़िता ने लिखित शिकायत बाईपास थाने में दी है। जानकारी के मुताबिक पीड़िता लुधियाना की रहने वाली है। पटना में किराए पर कमरा लेकर रहती है। वहीं आरोपी पक्ष का कहना है कि पेमेंट को लेकर बहस हुई थी। इसके अलावे कोई बात नहीं है। पुलिस फिलहाल हर पहलू से मामले की जांच में जुटी है। पीड़िता ने बताया कि पटना में एक कार्यक्रम के दौरान उसकी पहचान डीजे संचालक छोटू से हुई थी। करीब ढाई साल से वो छोटू को जानती थी लेकिन कभी साथ में काम नहीं किया था। छोटू ने उसे फोन कर बताया था कि 16 जुलाई को बच्चे की छठी का एक कार्यक्रम है जिसमें उन्हें डांस करना है। उन्हें बताया गया कि 3 डांसरों को आना होगा। 4,500 में बात हुई थी। वह डांस को तैयार हो गई। इसी कार्यक्रम के दौरान पीड़िता के साथ ये वारदात हुई है। वहीं पटना सिटी डीएसपी-2 डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि एक लड़की ने मारपीट और गैंगरेप की शिकायत की है। उसका मेडिकल कराया है। मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर छानबीन शुरू कर दी है। हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन की जा रही है। पवन सोनी/ईएमएस 19 जुलाई 2024