जबलपुर, (ईएमएस)। घमापुर थानांतर्गत गत १३ जुलाई की रात लगभग ३.३० बजे केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-१ जीसीएफ के सामने से गुजर रही कार पर पत्थर फेंकने के दौरान घायल कार में बैठी वृद्धा की मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से लेकर रांझी तक ७५ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली पुलिस ने हत्याकांड में शामिल एक अपचारी बालक समेत चार आरोपियों को अभिरक्षा में लेते हुए घटना में प्रयुक्त एक्टीवा पल्सर मोटरसाइकिल व चार मोबाइल फोन जब्त किए हैं। घमापुर पुलिस ने बताया कि गत १३ जुलाई की रात लगभग ८.३० बजे दुर्गानगर भटौली ग्वारीघाट निवासी दीपांशु शुक्ला अपनी कार टाटा नैनो क्रमांक एमपी ४९ सी २४४७ से अपनी बुआ श्रीमती विराज दुबे व श्रीमती रश्मि तिवारी को साथ लेकर डिण्डौरी से जबलपुर आ रहा था। रश्मि बुआ दीपांशु के साथ आगे वाले सीट पर बैठी थी वहीं विराज बुआ पीछे की सीट पर बैठी थी। कार के चारों कांच खुले थे। रात लगभग ३.३० बजे जैसे ही कार केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-१ जीसीएफ के सामने पहुंची सामने से दो लोग पल्सर बाईक पर आये और कार रोकने उन्होंने पत्थर मारे जिसमें से एक पत्थर पीछे बैठी बुआ विराज दुबे के सिर में लग गया। घटना में गंभीर रूप से घायल सेवानिवृत्त शासकीय नर्स श्रीमती विराज दुबे को उसका भतीजा तत्काल इलाज के लिए पुल नं. २ स्थित सिटी अस्पताल ले गया। जहां दूसरे दिन सुबह ७.५५ बजे श्रीमती विराज दुबे की मौत हो गई। जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो पता चला कि हमलावर पल्सर व एक्टीवा पर सवार होकर रांझी तरफ भागे हैं। पुलिस ने ७५ सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की लोकेशन पता कर घटना में शामिल रांझी निवासी विधि विवादित बालक रितिक चारू, अभिषेक गुप्ता व प्रिंस कुशवाहा को अभिरक्षा में लिया है। सुनील // मोनिका // १९ जुलाई २०२४ // ०२.२७