नई दिल्ली (ईएमएस)। भारती एंटरप्राइजेज की अंतरराष्ट्रीय निवेश शाखा भारती ग्लोबल बीटी समूह में लगभग 24.5 प्रतिशत हिस्सेदारी का अल्टाइस यूके से अधिग्रहण करेगी। बताया जा रहा है कि ये हिस्सेदारी भारती टेलीवेंचर्स यूके के जरिये खरीदे जाएंगे। यह भारती ग्लोबल द्वारा स्थापित व पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है। जानकारी के अनुसार भारती ग्लोबल, दूरसंचार डिजिटल अवसंरचना तथा अंतरिक्ष संचार में विश्व स्तरीय कंपनियों वाले अग्रणी भारतीय व्यापार समूह भारती एंटरप्राइजेज की अंतरराष्ट्रीय निवेश शाखा है। उसने अल्टाइस यूके से बीटी समूह की 24.5 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक समझौता किया है। हालांकि, विज्ञप्ति में सौदे के आकार का खुलासा नहीं किया गया, लेकिन बाजार पर्यवेक्षकों का कहना है कि बीटी के करीब 15 अरब अमेरिकी डॉलर के मूल्यांकन पर यह सौदा लगभग चार अरब अमेरिकी डॉलर के आसपास बैठ सकता है। भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा कि भारती और ब्रिटिश टेलीकॉम (बीटी) के बीच दो दशक से भी अधिक पुराना संबंध है। बीटी के पास 1997-2001 तक भारती एयरटेल लिमिटेड के निदेशक मंडल में दो सीट के साथ 21 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। भारती समूह के इतिहास में आज यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है क्योंकि हम बीटी में निवेश कर रहे हैं, जो प्रतिष्ठित ब्रिटिश कंपनी है। सतीश मोरे/12अगस्त ---