भोपाल(ईएमएस)। निशातपुरा पुलिस ने भोपाल के एक फल कारोबारी की शिकायत पर नवी मुंबई के शातिर कारोबारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला कामय किया है। थाना पुलिस के अनुसार जहांगीराबाद में रहने वाले जैनुल आफदीन पिता जाहिर हुसैन (54) ने अपनी शिकायत में बताया कि वह विदेशी फलो को मगंवाकर उन्हें फल कारोबारियो को सप्लाई करने का काम करते है। उनकी पहचान नवी मुंबई में रहने वाले फल कारोबारी महजर मंजूर उर्फ दानिश खान से हुई थी। जैनुल आफदीन ने महजर को बताया कि उनका फलों का कारोबार है। वे विदेशों से फल बुलाकर व्यापारियों को डिलेवरी देते हैं। मजहर ने भी मुंबई में फलों की डिलेवरी कराने का कहते हुए कहा कि यहॉ और अधिक मुनाफा होगा। महजर पर विश्वास करते हुए जैनुल ने 1 करोड़ 4 लाख रुपए के फल महजर को फरवरी में भेजे थे। बाद में महजर ने केवल 21 लाख 50 हजार की रकम दी और बाकि रुपए देने में आनाकानी करने लगा। जैनुल नवी मुंबई पहुंचे और मजहर से मिलकर रकम का तकाजा किया। इस पर आरोपी ने उनके साथ मारपीट करते हुए भगा दिया। इसके बाद जैनुल पुलिस के पास पहुंचे। शिकायती आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही पुलिस पार्टी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुंबई भेजी जाएगी। जुनेद / 12 अगस्त