-इमरान की पार्टी से डरे शहबाज, सड़कें बंद, थाने हाईअलर्ट पर इस्लामाबाद,(ईएमएस)। पाकिस्तान के पूर्व पीएम और मशहूर क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी आज रविवार को राजधानी इस्लामाबाद में बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है। इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रदर्शन को लेकर पाकिस्तान की शहबाज सरकार डरी हुई है। यही वजह है कि पूरे इस्लामाबाद में हाई अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस ने शहर के सभी रास्तों को बंद कर दिया है। अचानक रैली स्थल भी बदल दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस पीटीआई नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी कर सकती है। पूरे शहर में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और सभी पुलिस स्टेशनों को हाईअलर्ट पर रखा गया है। इमरान खान की पार्टी ने विधानसभा सदस्यों और सांसदों को कम से कम 500 कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में लाने का निर्देश दिया है। वहीं दूर दराज से आने वाले नेताओं से 150 कार्यकर्ता साथ में लाने को कहा है। बता दें कि पीटीआई की यह रैली आज इस्लामाबाद के संगजानी में आयोजित की जा रही है। सिराज/ईएमएस 08सितंबर24