ट्रेंडिंग
30-Aug-2025
...


पटना,(ईएमएस)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले वोटर लिस्ट रिवीजन (एसआईआर) के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की यात्रा का आज यानी शनिवार को 14वां दिन है। महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा से शनिवार को यूपी के पूर्व सीएम एवं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी जुड़ गए हैं। राहुल-तेजस्वी की यात्रा सुबह छपरा के एकमा से शुरू हुई, जो आरा की बढ़ गई। आरा पहुंचने के बाद यह यात्रा जनसभा में तब्दील हो जाएगी। छपरा से आरा तक राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव समेत इंडिया गठबंधन के बड़े नेताओं के साथ आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या भी मौजूद रहीं। भोजपुर जिले में बबुरा से आरा तक करीब 30 किलोमीटर तक वोटर अधिकार यात्रा निकली। आरा के वीर कुंवर सिंह मैदान में जनसभा होगी। इसमें राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के अलावा अखिलेश यादव भी संबोधित किया। सारण से भोजपुर जिले के प्रवेश द्वार बबुरा में राहुल-तेजस्वी समेत अन्य नेताओं के स्वागत के लिए हाथी, घोड़े और ऊंट मंगाए गए। पारंपरिक गोड़ नाच समेत अन्य तरीकों से भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद वोटर अधिकार यात्रा पचरुखिया बाजार पहुंची। वहां से दोपहर बबुरा से आगे रास्ते में कहीं पर राहुल और तेजस्वी का काफिला नहीं रुका। हरिपुर मोड़ पर गाड़ी के अंदर बैठे राहुल का चेहरा नजर नहीं आया तो समर्थक मायूस हो गए। राहुल-गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा आज भोजपुर जिले की 7 में से दो विधानसभा बड़हरा और आरा से गुजरी। दोनों क्षेत्रों में बीजेपी का कब्जा है। इस बार महागठबंधन में कांग्रेस ने इन दोनों क्षेत्रों में दावेदारी जताई है। इसलिए राहुल गांधी का दौरा यहां अहम माना जा रहा है। पिछले चुनाव में बड़हरा में राजद और आरा में सीपीआई माले ने महागठबंधन से चुनाव लड़ा था। राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव का काफिला बड़हरा प्रखंड में नहीं रुका। यहां कई नेता, प्रत्याशी, कार्यकर्ता हाथ में फूल लिए खड़े रहे। नारा लगाते रहे लेकिन राहुल की गाड़ी बिना रुके आगे बढ़ गई। कोईलवर के झलकूनगर मोड़ पर कांग्रेसी झंडों से पटा जोरदार स्वागत को देख राहुल गांधी आधा मिनट के लिए गाड़ी से ऊपर निकले और फिर आगे बढ़ गए। सारण जिले के एकमा में आमदाढी के कर्णपुरा ब्रह्मस्थान में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को रात्रि विश्राम किया था। सुबह 7.45 बजे से यात्रा शुरू होने वाली थी, लेकिन एक घंटे की देरी से रवाना हुई। सिराज/ईएमएस 30अगस्त25