सीनेट में घुसे प्रदर्शनकारियों ने की तोड़फोड़ मैक्सिको सिटी,(ईएमएस)। दुनियां में न्यायपालिका को लेकर नए तरह के प्रयोग करने का दौर चल निकला है। ऐसे में बताया जा रहा है कि मैक्सिको दुनिया का ऐसा पहला देश बन गया, जहां जजों को आम जनता वोटिंग के जरिए चुन सकेगी। वैसे जजों के चुनाव से जुड़े प्रस्ताव को लेकर अब जनता सड़कों पर उतर आई है और इसका विरोध करते हुए प्रदर्शनकारी सीनेट में जो घुसे और तोड़फोड़ की है। मैक्सिको में जजों के चुनाव वाले बिल का भारी विरोध हुआ और इसी विरोध के बीच संसद में इसे पारित कर दिया गया। सरकार का यह फैसला अब खुद उसके लिए गले की फांस बनता दिख रहा है। जानकारी अनुसार मैक्सिको की सत्तारूढ़ मोरेना पार्टी की ओर से संसद में पेश किए गए प्रस्ताव के पक्ष में 86 जबकि विरोध में 41 वोट पड़े थे, जिसके बाद प्रस्ताव पारित कर दिया गया। इस प्रस्ताव के विरोध में अब आमजन सड़कों पर उतरा है और प्रदर्शन करते हुए सीनेट में घु स गए और तोड़फोड़ की है। प्रदर्शन करने वालों में लॉ स्टूडेंट्स से लेकर कोर्ट कर्मचारी भी शामिल हैं। बताया जाता है कि जजों का चुनाव करने वाला विधेयक पारित कराने में राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर की अहम भूमिका रही है। लोपेज का कार्यकाल 30 सितंबर को खत्म होने जा रहा है और वो अपने कार्यकाल के दौरान ही इसे पारित कराना चाह रहे थे। इस कारण आनन-फानन में प्रस्ताव लाया गया और पास करवा लिया गया। अब जनता इसके विरोध में सड़क पर उतरी हुई है। हिदायत/ईएमएस 12सितंबर24