-अमेरिका में भारतीय मूल की वकील को किया बर्खास्त वॉशिंगटन (ईएमएस)। अमेरिकी कंपनी ने कथित अनुचित संबंध रखने पर भारतीय मूल के एक वकील को नौकरी से निकाल दिया है, जबकि ये संबंध सहमति से बने थे। भारतीय मूल की महिला वकील को कंपनी के सीईओ के साथ कथित अनुचित संबंध रखने पर नौकरी से निकाल दिया गया है। सीईओ को भी सस्पेंड कर दिया गया है। नॉरफॉक सदर्न कॉरपोरेशन ने ये फैसला लिया है। कंपनी ने कहा कि सीईओ एलन शॉ को और भारतीय मूल की वकील नबनिता सी नाग को बर्खास्त किया गया है। कॉर्पोरेशन ने कहा कि शॉ और नाग के बीच संबंध सामने आए थे। दोनों के बीच संबंध सहमति से थे लेकिन उन्होंने ऐसा करके कंपनी की नीतियों का उल्लंघन किया है। कॉर्पोरेशन ने बयान में कहा कि शॉ के हटाए जाने का कंपनी के प्रदर्शन, वित्तीय रिपोर्टिंग और ऑपरेशन के रिजल्ट से संबंधित नहीं है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, नॉरफॉक साउदर्न ने कहा कि बोर्ड की शुरुआती जांच के बाद नबनिता सी नाग को कॉर्पोरेट मामलों, मुख्य कानूनी अधिकारी और कॉर्पोरेट सचिव के रूप में उनकी भूमिकाओं से तुरंत हटा दिया गया है। जेसन एम. मॉरिस को उनकी जगह नियुक्ति दी गई है। शॉ को पद से हटाने के बाद नॉरफॉक ने सर्वसम्मति से मार्क आर जॉर्ज को कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया। जॉर्ज नॉरफॉक दक्षिणी बोर्ड में भी शामिल होंगे। पद स्वीकार करने के बाद जॉर्ज ने कहा कि वह इस भूमिका को निभाने और नॉरफॉक साउदर्न का नेतृत्व करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, नॉरफॉक सदर्न कॉरपोरेशन ने नबनिता नाग और एलन शॉ के बीच रिश्तों की बात सामने आने के बाद जांच शुरू की थी। जांच में पाया गया कि दोनों के बीच संबंध बना जो कि कंपनी की नीतियों का उल्लंघन था। जांच में पाया गया कि शॉ ने कंपनी के मुख्य कानूनी अधिकारी के साथ सहमति से संबंध बनाकर कंपनी की नीतियों का उल्लंघन किया है। भारतीय मूल की नाग की बात करें तो उन्होंने अपनी प्रोफाइल में खुद को एक अनुभवी लीडर कहा है। वह पहले गोल्डमैन सैक्स में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी से सरकारी और अंग्रेजी में स्नातक की डिग्री और न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ से ज्यूरिस डॉक्टर (जेडी) की डिग्री हासिल की थी। सुदामा/ईएमएस 14 सितंबर 2024