-इजराइल ने की पुष्टि, मची खलबली बेरूत,(ईएमएस)। हिजबुल्लाह ने इजराइली सेना की खुफिया एजेंसी मोसाद के हेड क्वॉर्टर पर मिसाइल से हमला किया है। इस हमले से इजराइल में खलबली मच गई। हिजबुल्लाह के इस दावे की पुष्टि ईरानी मीडिया ने की है, वहीं इजराइल ने भी हमले की बात कही है, लेकिन हमला कहां हुआ इस संबंध में कुछ नहीं कहा गया है। इजराइल द्वारा हिजबुल्लाह के खिलाफ लगातार किए गए हमलों के बीच हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इजराइल के जमीनी अभियान के विरोध में दक्षिणी लेबनान पर मोसाद खुफिया एजेंसी के मुख्यालय को निशाना बनाते हुए मिसाइल दागी है। रिपोर्टों में कहा जा रहा कि हर्ज़लिया के पास ग्लिलोट बेस पर फादी-4 मिसाइलें दागीं गईं। इसके साथ ही बताया गया कि हिजबुल्लाह के इस हमले को राकने में आईडीएफ की सैन्य खुफिया इकाई और मोसाद मुख्यालय असफल रहे हैं। इस हमले के बाद इजराइल में हड़कंप मचा हुआ है। इस हमले के बाद नेतन्याहू की परेशानियां अपने ही देश में बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि शांतिप्रिय लोग पहले से ही युद्ध के खिलाफ इजराइल सरकार को घेरते रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक मोसाद हेड ग्वॉर्टर पर हिजबुल्लाह के किए गए हमले के दाबे के बाद इजराइल में मैगन डेविड एडोम एम्बुलेंस सेवा ने जानकारी दी कि रॉकेट की चपेट में आने के बाद एक सड़क अवरुद्ध हो गई है। एम्बुलेंस सेवा के सूत्रों की मानें तो घटनास्थल पर ही दो लोगों का इलाज किया गया, जिन्हें छर्रे लगे थे। इन घायलों में एक बस चालक और एक अन्य मोटर चालक शामिल था। बताते चलें कि फादी-4 मिसाइल हिजबुल्लाह की सबसे घातक मिसाइल मानी जाती है। यहां ईरानी मीडिया ने भी मंगलवार सुबह बताया है कि इजराइल पर हिजबुल्लाह के मिसाइल हमले के बाद तेल अवीव में अलर्ट सायरन बज उठे। तेल अवीव समेत फिलिस्तीन के कब्जे वाले व पूरे मध्य क्षेत्र में सायरन बजने से लोगों में हड़कंप मच गया और लोग यहां-वहां अफरा-तफरी में भागते नजर आए। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि तेल अवीव हवाई क्षेत्र में अनेक विस्फोट हुए हैं। इस दावे के साथ ही सोशल मीडिया पर भी कुछ वीडियो फुटेज नजर आए हैं, जिन्हें लेकर दावा किया जा रहा है कि हिजबुल्लाह की मिसाइलों ने इजराइल के कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्रों पर जोरदार हमला किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तेल अवीव की तरफ 5 मिसाइलें दागी गईं। इज़रायली सेना ने हमले की दी सूचना इजराइल ने हिज़्बुल्लाह की ओर से किए गए मिसाइल हमले की पुष्टि की है। यह अलग बात है कि इस सेना के बयान में यह नहीं बताया गया है कि हमला मोसाद हेड क्वॉर्टर पर हुआ या किसी और जगह पर किया गया है। आईडीएफ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट करते हुए कहा, कि हिजबुल्लाह द्वारा दागी गई मिसाइल मध्य इज़रायल के कफ़र कासेम में गिरी है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि यह पहली बार नहीं हुआ है जबकि इस क्षेत्र में हिजबुल्लाह ने मिसाइल दागी हो। हिज़्बुल्लाह पहले से इजराइलियों को नुकसान पहुंचाने ऐसे हमले करता आया है। इसके साथ ही इजराइल ने एक वीडियो फुटेज भी साझा किया है, जिसमें मिसाइल हमले से गुबार उठता दिख रहा है। हिदायत/ईएमएस 01अक्टूबर24