गुरुग्राम (ईएमएस)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हरियाणा के बहादुरगढ़ में मंगलवार को चुनावी रैली को संबोधित किया। राहुल गांधी ने कहा कि हर कोई जानता है कि यहां ड्रग्स का मुद्दा है। मैं मोदी जी से पूछता हूं कि जब अडानी के मुद्रा पोर्ट पर हजारों किलो ड्रग्स पकड़ी गई, तब आपने क्या कार्रवाई की? राहुल गांधी ने दावा किया कि जब हम सत्ता में आएंगे, तब हरियाणा में हमारी सरकार 1200 रुपये में बिकने वाला (एलपीजी) गैस सिलेंडर अब 500 रुपये प्रति सिलेंडर पर उपलब्ध होगा। हम हरियाणा के किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य भी देने वाले है। राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा के लोग सेना में जाते थे, लेकिन नरेंद्र मोदी ने अग्निवीर योजना लाकर सेना में जाने का रास्ता भी बंद कर दिया है। अग्निवीर योजना हिंदुस्तान के जवानों से पेंशन, कैंटीन और शहीद का दर्जा चोरी करने का तरीका है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के दलितों, पिछड़ों, गरीबों को जो भी मिला है, वहां सभी संविधान की देन है। लेकिन भाजपा हमेशा संविधान पर हमला करती है। उन्होंने कहा कि जब आरएसएस के लोग देश के संस्थानों में अपने लोगों को भरते हैं और गरीबों, वंचितों को जगह नहीं देते- वहां संविधान पर आक्रमण करते हैं। जब नरेंद्र मोदी, अडानी-अंबानी की मदद करते हैं और हिंदुस्तान में रोजगार का सिस्टम खत्म करते हैं, वे संविधान पर आक्रमण करते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा संविधान को खत्म करती है, हम संविधान की रक्षा करते हैं। उन्होंने दावा किया कि आज के हिंदुस्तान में कुछ चुनिंदा अरबपतियों के पास सारा पैसा जा रहा है। वहीं पेट्रोल-डीजल, प्याज जैसी चीजों के दाम बढ़ाकर आपकी जेब से लगातार पैसा निकाला जा रहा है। सच यह हैं कि किसी एक सामान के लिए जितनी जीएसटी अडानी-अंबानी देते हैं, उतनी ही जीएसटी देश का सबसे गरीब किसान भी देता है। इसलिए मैंने मन बना लिया है, जितना पैसा नरेंद्र मोदी अडानी-अंबानी को दें, उतना ही पैसा हम देश के किसानों, गरीबों और महिलाओं को देने वाले है। उन्होंने कहा कि संविधान में लिखा है, कि हिंदुस्तान के सभी नागरिक एक समान हैं। लेकिन... जब नरेंद्र मोदी अरबपतियों का लाखों-करोड़ का कर्ज माफ करते हैं और गरीब, महिला, किसान का कर्ज माफ नहीं करते, तब वे संविधान पर हमला है। जब मोदी अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए तीन काले कानून लाते हैं, तब संविधान पर हमला है। मोदी ने ऐसा ढांचा बना रखा है कि हिंदुस्तान में 25 लोग शादी में हजारों-करोड़ खर्च करते हैं और किसान कर्ज में डूबकर अपने बच्चों की शादी करता है। हम ये बदलना चाहते हैं। आशीष दुबे / 01 अक्टूबर 2024