क्षेत्रीय
01-Oct-2024
...


सभी देवी मंदिरों,पहुँच मार्गों पर सफ़ाई,प्रकाश व्यवस्था कर आवारा पशुओं को हटाने के दिये निर्देश कटनी (ईएमएस)। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नवरात्रि पर्व दिनांक 03 अक्टूबर 2024 से प्रारंभ हो रहा है,जिसमें प्रतिदिन सुबह से शाम तक श्रद्वालुओं द्वारा पूजा-अर्चना हेतु शहर के विभिन्न देवी मंदिरों जैसे-सुप्रसिद्ध जालपा देवी मंदिर, झंडा बाजार देवी माता मंदिर, घंटाघर काली मंदिर, गाटरघाट रोड स्थित दुर्गा माता मंदिर, मरही माता मंदिर, शहीद द्वार के पास दुर्गा माता मंदिर, शीतला मंदिर पुराना जंगल दफ्तर के पास, बरगंवा स्थित भूमि प्रकट शारदा मंदिर, विश्राम बाबा काली मंदिर, पाठक वार्ड स्थित बलखण्डी शारदा मंदिर, लखेरा स्थित खेरमाई मंदिर, नालंदा स्कूल के पास दुर्गा माता मंदिर इत्यादि शहर के विभिन्न वार्डो में स्थित देवी मंदिरों में नवरात्रि पर्व का आयोजन सम्पन्न होगा जिसको देखते हुए निगमायुक्त शिशिर गेमावत ने नवरात्रि पर्व,जवारा विसर्जन एवं विजयादशमी हेतु नगर निगम द्द्वारा कि जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु आदेश जारी कर सभी अधिकारी कर्मचारियों को दायित्व सौंपे हैं।श्री गेमावत ने सभी मंदिरों के पहुँच मार्ग,जवारा मार्ग एवं आसपास विशेष साफ़-सफ़ाई,प्रकाश,पेट्रोलिंग करते हुए अतिक्रमण हटाये जाने,आवारा पशुओं,स्वानों पर नियंत्रण,सभी मंदिरों में आवश्यकता अनुसार पेयजल आपूर्ति,सड़क गड्ढों की मरम्मत,विसर्जन हेतु कृत्रिम जलकुंड बनाये जाने हेतु पूर्व से सभी व्यवस्थाएँ करने के साथ ही मूर्तियों के निर्माण हेतु केंद्रीय नियंत्रण बोर्ड नई दिल्ली, राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण भोपाल संचालनालय द्वारा जारी गाईडलाइन का पालन किए जाने हेतू मूर्तिकारों से संपर्क कर उक्त गाइडलाईन से अवगत कराने एवं दिशा निर्देशों की अवहेलना करने पर कार्यवाही कर स्पॉट फाइन लगाते हुए रोकने की कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए है,साथ ही सभी अधिकारी कर्मचारियों को सभी व्यवस्थाएँ समय पर करते हुए अतिरिक्त व्यवस्था कर सतत निगरानी किए जाने के भी निर्देश दिए है। ईएमएस/01/10/2024