जयपुर (ईएमएस)। कोटपूतली बहरोड जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई (आईपीएस) द्वारा आपराधिक प्रकरणो में लम्बे समय से फरार चल रहे ईनामी अपराधियो को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसकी पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली नाजिम अली (आरपीएस) के सुपरविजन में जिला स्पेशल टीम कोटपूतली बहरोड के प्रभारी अंकित सामरिया व टीम द्वारा कडी मेहनत व लग्न से कार्य करते हुये आसूचना संकलन कर एवं तकनीकी सहायता से पुलिस थाना हरसौरा के प्रकरण संख्या 31/24 धारा 143,323,341,354,458 आईपीसी में लम्बे समय से फरार चल रहे ईनामी अपराधी की तलाश पतारसी करते हुये 5000-5000 रुपये के दो ईनामी अभियुक्त धर्मपाल व देशराज दुर्जर को दस्तयाब किया जाकर पुलिस थाना बानसूर को सुपुर्द किया गया। गिरफ्तार आरोपी का नाम- 1. देशराज पुत्र हंसराज गुर्जर जाति गुर्जर निवासी नांगल लाखा थाना हरसौरा जिला कोटपूतली बहरोड, 2. धर्मपाल पुत्र हजारी गुर्जर जाति गुर्जर निवासी नांगल लाखा थाना हरसौरा जिला कोटपूतली बहरोड गठित टीम के सदस्यों का नाम:-अंकित कुमार सामरिया प्रभारी डीएसटी जिला कोटपूतली बहरोड, धर्मेन्द्र कुमार कानि. डीएसटी,सतपाल कानि.डीएसटी,मनोज कानि.डीएसटी, विक्रम कानि. डीएसटी,प्रवीण कानि. डीएसटी, संजय कानि. डीएसटी अशोक शर्मा/ 5 बजे/ 5 जनवरी 2026