क्षेत्रीय
02-Oct-2024
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम के बांकीमोंगरा क्षेत्र में ग्राम पंचायत देवरी के आश्रित ग्राम कोराई में स्वान ने कई लोगों पर हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार इस दौरान कई लोग बच गए। वहीं घर के आसपास गली में खेल रहे 3 बच्चे प्रियांशु (7), राहुल (16), घासी (14) व 18 वर्षीय कुंदा को स्वान ने काट लिया। कई मवेशी भी उसका शिकार बने। एक के बाद एक लोगों पर हमला करता देख ग्रामीण डंडा लेकर घरों से बाहर निकले और स्वान को ग्राम से भगाया। स्वान के हमले से घायल हुए बच्चों को अस्पताल ले जाकर एंटी रैबिज इंजेक्शन लगवाया गया। मवेशियों की भी जांच करवाई गयी। 02 अक्टूबर / मित्तल