व्यापार
02-Oct-2024
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। देश का कोयला उत्पादन सितंबर में 2.49 फीसदी बढ़कर 6.89 करोड़ टन हो गया। इसकी जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई। पिछले वित्त वर्ष में इसी महीने में कोयला उत्पादन 6.72 करोड़ टन था। अप्रैल से सितंबर के दौरान कोयला उत्पादन 5.85 फीसदी से बढ़कर 45.30 करोड़ टन हो गया, जो 2023-24 में इसी अवधि में 42.79 करोड़ टन था। बयान में कहा गया कि ये आंकड़े अनंतिम हैं। सिराज/ईएमएस 02अक्टूबर24 ---------------------