खेल
02-Oct-2024
...


कानपुर (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने खेल से संन्यास की घोष्णा करने वाले बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को उपहार के तौर पर अपना बल्ला दिया है। शाकिब का ये भारत में अंतिम टेस्ट था। उन्होंने इस मैच के शुरु होने से पहले ही सीमित ओवरों से संन्यास की घोषणा कर दी थी। साथ ही कहा था कि दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद बाद वह टेस्ट को भी अलविदा कह देंगे। विराट ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जीत के बाद शाकिब को विदाई दी। शाकिब ने बांग्लादेश के लिए तीनों फॉर्मेट में खेला है। 71 टेस्ट में इस क्रिकेटर ने 4609 रन बनाए है जिसमें 5 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। शाकिब ने घोषणा की है कि अगर उन्हें अवसर मिलता है तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज घरेलू धरती पर उनकी आखिरी सीरीज होगी। वहीं अगर नहीं तो भारत के खिलाफ सीरीज उनकी विदाई सीरीज होगी। शाकिब ने मैच से पहले ही कहा था, मैं दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए उपलब्ध हूं पर घर पर हालात ठीक नहीं है, इसलिए स्वाभाविक रूप से सब कुछ मुझ पर निर्भर नहीं करता है। मैंने टेस्ट क्रिकेट के लिए अपनी योजनाओं पर बीसीबी के साथ बात की है। अब देखना है कि क्या होता है। गौरतलब है कि शाकिब पर बांग्लादेश में हत्या का मामला दर्ज है। उनपर ये मामला पूर्व की शेख हसीना सरकार के सांसद होने के कारण लगा था। ऐसे में शाकिब को बांग्लादेश लौटने पर सुरक्षा की चिंन्ताएं सता रही हैं। गिरजा/ईएमएस 02 अक्टूबर 2024