खेल
02-Oct-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर क्रिस गेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की है। गेल जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस के साथ आये प्रतिनिधिमण्डल के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी से मिले। गेल ने इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया में साझा की हैं। गेल ने सोशल मीडिया में लिखा, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर गौरव का अनुभव कर रहा हूं। साथ ही लिखा , जमैका टू इंडिया वनलव। जमैका के प्रधानमंत्री होलनेस आजकल भारत दौरे पर हैं। यह उनकी पहली भारत यात्रा है और जमैका के किसी प्रधानमंत्री की भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा भी है, इसी दौरान गेल को भी भारतीय प्रधानमंत्री से मिलने का अवसर मिल गया। जमैका के प्रधानमंत्री ने हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के साथ द्विपक्षीय बैठक की। भारत और जमैका के बीच मजबूत ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध हैं। दोनो में ही क्रिकेट के प्रति जुनून भी काफी ज्यादा है। गेल जमैका सहित पूरे कैरिबिया से भारत में खेल के सबसे बड़े एम्बेस्डरों में से एक हैं। उन्होंने साल 1999-2021 के बीच 42 शतक और 105 अर्द्धशतक लगाये हैं और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से खेल का आकर्षण बढ़ाया है। आईपीएल में अपने आक्रामक खेली से वह भारत में भी बेहद लोकप्रिय हैं। अपने करियर के दूसरे भाग में गेल मुख्य रूप से अपने टी20 में धमाकेदार खेल से छाये हैंजिसमें उन्होंने 463 मैचों में 36.22 की औसत से सबसे अधिक 14,562 रन बनाये हैं। इसमें 455 पारियों में 22 शतक और 88 अर्द्धशतक शामिल हैं। गिरजा/ईएमएस 02 अक्टूबर 2024