व्यापार
05-Oct-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता बीएमडब्ल्यू इंडिया ने अगले साल तक अपने पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की हिस्सेदारी मौजूदा 7 से बढ़कर 15 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। इसके अलावा इसकी इलेक्ट्रिक आईएक्स1 या एक्स1 के 60 प्रतिशत से अधिक खरीदार वे हैं जो पहली बार लक्जरी वाहन खरीदते हैं। जर्मनी की वाहन विनिर्माता ने खुलासा किया कि बीएमडब्ल्यू आई7, खास तौर पर भारतीय उपभोक्ताओं के बीच लोकप्रिय विकल्प रहा है और 7 सीरीज की बिक्री में आई7 की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वर्तमान में 7 सीरीज का राजस्व में 17 प्रतिशत हिस्सा है। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने कहा, ‘हम अगले साल तक 15 प्रतिशत पैठ तक पहुंचने का लक्ष्य कर रहे हैं, जो बाजार की स्थितियों पर तय होगा। भविष्य को देखकर मेरा मानना है कि हम ईवी की लक्जरी श्रेणी में अपनी 50 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी बरकरार रखने के साथ इस बढ़ सकते हैं।’ बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने कैलेंडर वर्ष 2024 के पहले नौ माह के दौरान 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ अब तक की अपनी सर्वश्रेष्ठ कार बिक्री की है। कुल 10,556 कारों (बीएमडब्ल्यू और मिनी) की डिलिवरी की गईं और साथ ही 5,638 बीएमडब्ल्यू मोटोराड मोटरसाइकलों की भी डिलिवरी की गई। यह वृद्धि बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज, 5 सीरीज और 7 सीरीज जैसे लॉन्ग-व्हीलबेस मॉडल की अधिक मांग के साथ-साथ बीएमडब्ल्यू आई7 की अगुआई में लक्जरी इलेक्ट्रिक वाहन श्रेणी में जारी नेतृत्व की बदौलत आई है। आशीष दुबे / 05 अक्टूबर 2024