- बीजेपी की जनविरोधी नीतियां अर्थव्यवस्था को पहुंचा रही नुकसान नई दिल्ली,(ईएमएस)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर हमला बोला उन्होंने कहा कि इस सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को हर स्तर पर गिरा दिया है। खड़गे ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी आंकड़ों में फर्जीवाड़ा कर देश की जनता को बरगला रहे हैं, जबकि वास्तविकता में आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है। खड़गे ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी जी, नकली आख्यान वास्तविक कल्याण का विकल्प नहीं हो सकते हैं। आम लोगों का पैसा लूटकर आपने जो आर्थिक उथल-पुथल पैदा की है, उससे त्यौहारी खुशियां भी कम हुई हैं। उच्च मुद्रास्फीति से असमानता बढ़ी है, निवेश में कमी आई है और अर्थव्यवस्था स्थिरता के संकट से जूझ रही है। आपकी सरकार ने गरीबों और मध्यम वर्ग पर महंगाई का बोझ डालकर और बिना सोचे-समझे कराधान के जरिए से उनकी बचत को खत्म कर दिया है। खड़गे ने महंगाई को सबसे बड़ा मुद्दा बताया उन्होंने कहा कि खाद्य मुद्रास्फीति 9.2 फीसदी पर है। सब्जियों की मुद्रास्फीति अगस्त में 10.7 फीसदी से बढ़कर सितंबर में 36 फीसदी पर पहुंच गई। एफएमसीजी सेक्टर की मांग में भारी गिरावट आई, जिसमें बिक्री वृद्धि एक साल में 10.1 फीसदी से घटकर केवल 2.8 फीसदी रह गई है। उन्होंने घरेलू बचत की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि घरेलू बचत 50 साल के निचले स्तर पर है। उच्च खाद्य मुद्रास्फीति के कारण उपभोग में भारी गिरावट आई है। उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि एफएंडबी सेक्टर की वृद्धि जो पहले दोहरे अंकों में हुआ करती थी, अब घटकर 1.5-2 फीसदी रह गई है। खड़गे ने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि यह साफ है कि आप कठिन डेटा पर विश्वास नहीं करते, क्योंकि आपने फर्जीवाड़ा करने की कला में महारत हासिल की है। बीजेपी की जनविरोधी नीतियां भारत की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रही हैं। हम आपको चुनौती देते हैं कि आप विपक्ष के खिलाफ झूठ बोलने के बजाय अपनी भविष्य की चुनावी रैलियों में आम लोगों के सामने आने वाले वास्तविक मुद्दों के बारे में बात करें। खड़गे के बयान से साफ होता है कि वर्तमान में आर्थिक स्थिति को लेकर राजनीतिक दलों के बीच तिरस्कार और मतभेद गहरे होते जा रहे हैं और आने वाले चुनावों में यह मुद्दा अहम भूमिका निभा सकता है। सिराज/ईएमएस 04नवंबर24