जयपुर (ईएमएस)। राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ को धमकी देने के मामले में श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ से एक संदिग्ध आरोपी पकड़ा गया है । आरोपी व्यक्ति की पहचान हेतराम मंगलाव के रूप में हुई। आरोपी मानसिक रूप से अनस्टेबल बताया जा रहा है। पुलिस पूछताछ में स्वयं को राजनीतिक कार्यकर्ता बता रहा है। आरोपी व्यक्ति ने बेटे के नाम जारी सिम से मदन राठौर को फोन किया था। अनूपगढ़ पुलिस ने मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस करते हुए अनूपगढ़ के एक गांव के रहने वाले हेतराम मंगलाव को हिरासत में ले लिया। अनूपगढ़ पुलिस हेतराम मंगलाव से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है व्यक्ति मानसिक रूप से विमंदित है, जो पहले भी श्रीगंगानगर सांसद कुलदीप इंदौरा को धमकी दे चुका है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने धमकी देने की बात स्वीकार कर ली है। राठौड़ के अनुसार, आरोपी ने उन्हें फोन कर जान से मारने की धमकी दी थी। जब उन्हें यह धमकी मिली तब वह दिल्ली में थे। अधिकारियों के अनुसार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल और कई अन्य नेताओं ने राठौड़ को फोन कर घटना की जानकारी ली। पार्टी सूत्रों ने कहा कि धमकी देने वाले व्यक्ति को जब राठौड़ के स्टाफ की ओर से फोन किया गया, तो उसने पहले खुद को बिहार का रहने वाला बताया और फिर कहा कि वह अनूपगढ़ से बोल रहा है।