क्षेत्रीय
30-Nov-2024
...


बच्ची ने पढ़ने जाने से मना किया तब परिजनो को पता चली आरोपी की करतूत -मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के में एक बार मानवता को शर्मसार किये जाने की घटना प्रकाश में आई है। मामला अवधपुरी थाना इलाके का है, यहॉ 11 साल की मासूम बच्ची के साथ ट्यूशन टीचर के पति द्वारा बीते कई दिनो से अशलील हरकते की जा रही थी। आरोपी पत्नी की गैर मौजूदगी में बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करता था। परेशान होकर बीते दिन मासूम ने जब पढ़ने के लिये कोचिंग जाने से मना किया तब मां ने उससे पूछताछ की। तब किशोरी ने आरोपी की करतूत के बारे मे सब बता दिया। इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंच गया और प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना इलाके में रहने वाली 11 साल की बच्ची निजी स्कूल में छठी कक्षा की छात्रा है। स्कूल क साथ ही वह अवधपुरी में घर के पास ही एक महिला के यहॉ ट्यूशन पढ़ने जाती थी। बच्ची की मॉ उसे रोजाना ट्यूशन के लिये छोड़ने जाती थी। आरोप है कि बीते दो महीने से महिला का 55 साल का पति नितिन देशमुख पत्नी के इधर-उधर होने पर बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने लगता था। गुरुवार को पत्नी की गैरमौजूदगी में नितिन ने बच्ची के साथ गंदी हरकतें करते हुए उसके प्राइवेट पार्ट में भी छेड़खानी की। उसकी करतूत से मासूम घबरा गई। आरोपी की करतूत के अगले दिन शुक्रवार को जब बच्ची की मॉ ने उसे कोचिंग जाने के लिये कहा और मॉ की जगह बच्ची के पिता उसे ट्यूशन के लिये छोड़ने जाने लगे तब बच्ची ने पिता से कहा कि अव वो वहॉ पढ़ने नहीं जाया करेगी। उसके जवाब से मॉ को कुछ संदेह हुआ ओर उसने प्यार से उससे न जाने का कारण पूछा। तब मासूम रोते हुए मॉ को बताया की बीते कई दिनो से ट्यूशन टीचर की गैरमोजूदगी में उसके पति नितिन उसके साथ अशलील हरकते करते है। बच्ची की मां ने इसकी जानकारी पति को दी और दंपती बेटी को लेकर थाने पहुंचे। जहां काउंसिलिंग के बाद आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओ में मामला कायम कर लिया गया। पुलिस टीम ने आरोपी नितिन देशमुख को पकड़ने के लिये दबिश दी उस समय उसने खुद को मीडिया कर्मी बताते हुए पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास किया। उसने एक अखबार का कार्ड भी दिखाया जो दो साल पहले एक्सपायर हो चुका था। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। जुनेद / 30 नवंबर