बाराबंकी (ईएमएस)। नियम कानून कुछ नहीं प्रधान जी जो करें वो सही । जी हां विकास खण्ड मसौली तहसील नवाबगंज की ग्राम पंचायत रायपुर मे नियमों को धता बता कर प्रधान ने सरकारी जमीन पर लगे लाखों के कीमती यूक्लेप्टिस के पेड़ बेच डाले ! और रकम खुद डकार गये । ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत रायपुर मे गोचर की भूमि गाटा संख्या 624 रकबा 1• 251 हे• पर पुराने यूक्लेप्टिस के पेड़ लगे हुए हैं । ग्राम प्रधान ने लगभग 6 माह पूर्व उक्त भूमि पर से दर्जनों पेड़ों को अनियमित तरीके से कटवा कर बेच दिया था । पुनः बीते सप्ताह छ: जनवरी को प्रधान ने करीब डेढ दर्जन पेड़ो पर आरा चलवा दिया । जबकि नियमानुसार पेड़ो को बेचने के लिए ग्राम सभा की बैठक मे प्रस्ताव पारित करके वन विभाग से पेड़ो का मूल्यांकन कराकर नीलामी करानी चाहिए थी । इस संवाददाता ने इस संबंध मे जब दूरभाष पर प्रधान से जानकारी चाही तो उन्होने कहा कि पेड़ बिजली विभाग के लोगों ने काटे थे । लकड़ी मैने बेच दी है और पैसे पंचायत के खाते मे जमा कर दिये जावेगे हैं । जब प्रधान से छह माह पहले काटे गये पेड़ो के बाबत पूछा तो उन्होने बताया कि वह पैसे उनके खर्च हो गये है । खाते पर जमा कर दूंगा। शमीम अंसारी 11 जनवरी-2025