क्षेत्रीय
22-Jan-2025
...


जांजगीर चांपा(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के बनाहिल गांव में जल संकट की समस्या को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने पामगढ़, बिलासपुर और अकलतरा मुख्य मार्ग पर आज सुबह 1 घंटे तक चक्का जाम किया। इस दौरान ग्रामीणों ने बर्तन, बाल्टियां और अन्य बर्तनों का इस्तेमाल करते हुए नारेबाजी की और जल संकट के समाधान की मांग की। चक्का जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 15 दिनों से गांव में जल स्तर काफी नीचे चला गया है, जिससे पीने के पानी की भारी किल्लत हो गई है। खासकर वार्ड 2, 3 और 4 के निजी और सार्वजनिक बोर हेडपंप सूख चुके हैं, जिससे गांव के लोग पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। गांव में पानी की समस्या का समाधान करने के लिए कई बार उच्च अधिकारियों को आवेदन दिया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल संकट का समाधान नहीं किया गया, तो आने वाले समय में समस्या और भी बढ़ सकती है। चक्का जाम की जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार चंद्र कुमार साहू और मुलमुला थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। फिलहाल, ग्रामीणों ने जल संकट के समाधान के लिए अधिकारियों से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)22 जनवरी 2025