क्षेत्रीय
16-Jul-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) । ओबीसी महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष गिर्राज सिंह धाकड़ ने बताया कि 20 जुलाई रविवार से ओबीसी महासभा के तत्वावधान में ग्वालियर अंचल में ओबीसी अधिकार यात्रा के माध्यम से जनजागरण कार्यक्रम का प्रथम चरण प्रारंभ हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के प्रमुख मुद्दो में आगामी जनगणना में ओबीसी की जातिगत जनगणना कराई जाना, 13 प्रतिशत होल्ड ओबीसी आरक्षण बहाल कर, चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्तिया प्रदान की जाना और विधायिका, न्यायपालिका, कार्यपालिका, निजीक्षेत्रों एवं पदोन्नति में संख्या अनुपात में ओबीसी आरक्षण लागू किया जाना आदि शामिल है।

खबरें और भी हैं