पटना (ईएमएस)। बिहार में कन्हौली से शेरपुर तक पटना रिंग रोड के लिए जमीन का अधिग्रहण होगा। इसके लिए जिला प्रशासन प्रस्ताव तैयार कर एनएचएआई को भेजेगा। मंजूरी मिलने के बाद जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इधर, शेरपुर से दिघवारा के बीच गंगा नदी पर सिक्स लेन पुल का निर्माण लगातार जारी है। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने शेरपुर से दिघवारा के बीच बनने वाले सिक्स लेन पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि दिघवारा-शेरपुर-बिहटा-रामनगर-दीदारगंज-कच्ची दरगाह-बिदूपुर से गुजरने वाली सिक्स लेन सड़क पटना रिंग रोड के रूप में होगी। इसका काम तेजी से हो रहा है। दानापुर अनुमंडल पदाधिकारी और एएसपी को परियोजना में आने वाले छोटो-मोटे व्यवधान को तत्काल दूर करने का निर्देश दिया गया है। वहीं दानापुर के शिवाला और नौबतपुर रोड स्थित नेउरा रेलवे स्टेशन के बीच बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा वायाडक्ट और आरओबी के एप्रोच रोड का निर्माण हो रहा है। पुल की लंबाई 333.21 मीटर और एप्रोच रोड की 322.35 मीटर है। फिनिशिंग टच का काम किया जा रहा है। डीएम ने निरीक्षण के दौरान ओवरब्रिज के पास ग्रामीणों से फीडबैक लिया। इसके साथ ही छितनावां एनएच-30 से बाइपास सड़क का निर्माण पूरा हो गया है। सड़क की लंबाई 7.10 किमी है। इसकी चौड़ाई 7 मीटर है। इसके चालू होने के बाद दानापुर कैंटोनमेंट क्षेत्र के लिए बायपास का काम करेगा। डीएम ने बिजली कंपनी के अभियंताओं को ट्रांसफॉर्मर और विद्युत पोल को शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है। तुरहा टोली, कुही मोड़, खिरनीचक मोड़, रघुरामपुर पुल, लोदीपुर के सड़क का निर्माण चल रहा है। इस पथ के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के साथ दो एचएल आरसीसी पुलों का निर्माण होगा। इसकी कुल लंबाई 4,380 मीटर है। इसमें 3,904 मीटर चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण, 400 मीटर ग्रीन फील्ड सड़क और 76 मीटर एचएल आरसीसी पुलों की लंबाई है। डीएम ने कहा कि फाउंडेशन, सबस्ट्रक्चर, सुपरस्ट्रक्चर का कार्य 100 प्रतिशत पूरा हो गया है। डीएम ने दानापुर इलाके को जाम मुक्त करने के लिए सगुना मोड़, गोला रोड, रूपसपुर नहर पथ के चौड़ीकरण और जेपी गंगा पथ के विस्तार किए जाने वाले स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सगुना मोड़, गोला रोड, रूपसपुर नहर पथ के चौड़ीकरण और जेपी गंगा पथ के प्रस्तावित विस्तार के लिए स्थल निरीक्षण किया गया है। आशीष दुबे / 14 फरवरी 2025
processing please wait...