नई दिल्ली,(ईएमएस)। देश के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बीआर गवई को संक्रमण के चलते दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार, हाल ही में तेलंगाना के हैदराबाद दौरे के दौरान वे संक्रमण की चपेट में आ गए थे। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और डॉक्टरों का कहना है कि 1-2 दिन में छुट्टी मिल सकती है। सीजेआई बीआर गवई ने 12 जुलाई को हैदराबाद के नालसर लॉ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया था। वहां उन्होंने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर और भारतीय संविधान पर आधारित डाक टिकट और पोस्टकार्ड सेट का विमोचन किया था। इलाज के चलते सोमवार को मुख्य न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही में नहीं बैठे, जिससे उनकी तबीयत को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं। अस्पताल सूत्रों का कहना है कि संक्रमण की प्रकृति स्पष्ट नहीं है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है और इलाज का असर दिख रहा है। उन्हें एक से दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। हिदायत/ईएमएस 14जुलाई25