नई दिल्ली (ईएमएस)। 22 मार्च से शुरु हो रहे आईपीएल 2025 के लिए तैयारियों जोरों पर हैं। इस टूर्नामेंट के लिए आईपीएल की आधिकारिक प्रसारणकर्ता और स्ट्रीमिंग पार्टनर जियोस्टार का लक्ष्य एक अरब दर्शकों तक पहुंच बनाना है। इसके साथ ही उसने विज्ञापन की दरें भी बढ़ा दी हैं। जियोस्टार के तहत काम करने वाले स्टार स्पोर्ट्स पर पिछले आईपीएल को 525 मिलियन लोगों ने टीवी पर देखा था। वहीं 425 मिलियन लोग डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिये इससे जुड़े। इस बार जियोस्टार अपने नेटवर्क को और भी अधिक मजबूत बना रहा है। आईपीएल 2025 में विज्ञापन दरों में 20-30 फीसदी तक की बढ़त आई। इस साल 10 सेकंड के विज्ञापन के लिए 18 लाख से 19 लाख रुपये तक का शुल्क लिया जाएगा। इसका कारण आईपीएल की बढ़ती लोकप्रियता और दर्शकों की संख्या है। जियोस्टार को भरोसा है कि आईपीएल 2025 अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा, और इसे अरबों दर्शक देखेंगे। इसके एक अधिकारी ने , आईपीएल 2025 के लिए विज्ञापनदाताओं में जबरदस्त तेजी है। जिस प्रकार भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर करोड़ों लोगों ने देखा वैसा ही आईपीएल में भी होने की उम्मीद है। जियोस्टार ने इस साल अपने विज्ञापन शुल्क को 15 फीसदी बढ़ाया है। गिरजा/ईएमएस 05 मार्च 2025