-तीसरे आरोपी की पहचान के प्रयास जारी, पुरानी रंजिश को लेकर हुआ था झगड़ा भोपाल(ईएमएस)। पुराने भोपाल के तलैया थाना इलाके में थाने से थोड़ी दूरी पर ही रविवार सुबह आदिल नाम के युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो फरार किन्नरों के खिलाफ नामजद मामला कायम कर लिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बुधवारा निवासी किन्नर अल्वीरा और ऑटो चालक किन्नर के साथी नवाब और अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोपी नवाब निशातपुरा थाना इलाके में स्थित करोंद का रहने वाला है, लेकिन लंबे समय से वह बुधवारा में ही रह रहा था। हत्याकांड से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में किन्नर एक कार से उतरकर ऑटो में बैठने जाते हुए दिख रही है। इसी दौरान मृतक पीछे से दौड़ते हुए उस पर हमला करता हुआ नजर आ रहा है। इसके बाद अल्वीरा और उसके साथी पीछा करके उसे पकड़ते हैं, और उस पर हमला कर देते हैं। पुलिस के मुताबिक एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें तीन लोग भागते हुए नजर आ रहे हैं। इस कारण आशंका है कि तीन लोगों ने मिलकर आदिल की हत्या की है। जिनमें से दो आरोपियों की पहचान हो गई है। एक की पहचान की जानी शेष है। पुलिस ने बताया शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक आदिल ने किन्नर को चेहरे पर वार कर चोट पहुंचाई थी। इस कारण घायल किन्नर की अस्पतालों में तलाश की जा रही है। वहीं वारदात की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। हालांकि रंजिश का सही कारण अभी तक साफ नहीं हो सका है। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है, की कहीं यह रंजिश अवैध संबंधों को लेकर तो नहीं थी। पुलिस जांच में सामने आया है की मृतक आदिल के खिलाफ मारपीट का एक मामला साल 2014 में दर्ज और दूसरा मामला अवैध हथियार रखने का साल 2021 में दर्ज हुआ था। बताया गया है की आदिल के भाई आमिर की भी करीब एक साल पहले बरखेड़ी इलाके में हत्या हुई थी। पुलिस का दावा है की जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा, जिनसे पूछताछ के बाद ही हत्या के सही कारण का खुलासा हो सकेगा। हमले में धारदार हथियार के वार आदिल के हाथ, सीने और जाघ पर लगे थे। चाकू के वार से घायल आदिल जमीन पर गिर पड़ा जिसके बाद किन्नरो ने गुस्से में उसको हाथ-पैरों से भी मारा था। जुनेद / 17 मार्च
processing please wait...