मनोरंजन
19-Mar-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में बाजीगर फेम आदि ईरानी ने अपने संघर्षों को याद किया और बताया कि एक दौर ऐसा भी था जब उनकी आर्थिक हालत इतनी खराब थी कि वह अपनी बेटी के लिए दूध तक नहीं खरीद पाते थे। एक इंटरव्यू में आदि ईरानी ने बताया कि उनकी पहली बेटी का जन्म 1995 में हुआ था, उस समय दूध की कीमत मात्र 5 रुपये थी, लेकिन कई बार उनके पास उतने भी पैसे नहीं होते थे। घर चलाने के लिए उन्हें लगातार काम की तलाश करनी पड़ती थी। वह रोजाना शहर में जाकर लोगों से मिलते थे, लेकिन हालात इतने खराब थे कि वह अपने दोस्त का स्कूटर मांगकर घूमते थे और कई बार उसमें पेट्रोल भरवाने तक के पैसे नहीं होते थे। आर्थिक तंगी के कारण उन्हें बस से सफर करना पड़ता था, लेकिन लोगों की नजरों से बचने के लिए वह बस स्टॉप तक पैदल जाते थे। जब कोई उन्हें वहां देख लेता और सवाल करता कि वह वहां क्या कर रहे हैं, तो वह झूठ बोल देते कि किसी दोस्त का इंतजार कर रहे हैं। उनके पास घर पर फोन नहीं था, इसलिए वह पीसीओ बूथ से काम के लिए कॉल किया करते थे। किसी का मैसेज पाने के लिए वह पीसीओ मालिक को एक रुपया देते और वापस कॉल करने के लिए एक रुपया एक्स्ट्रा देना पड़ता था। काम की कमी के कारण उन्होंने कई ऐसे प्रोजेक्ट भी किए जिनमें उन्हें कोई क्रेडिट नहीं दिया गया, लेकिन पैसे कमाने के लिए उन्होंने यह सब करना पड़ा। उनकी बहन, मशहूर अभिनेत्री अरुणा ईरानी को उनकी हालत की जानकारी थी और उन्होंने कई बार मदद की पेशकश की, लेकिन आदि ने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह उनका खुद का संघर्ष था और वह अपनी बहन पर निर्भर नहीं रह सकते थे क्योंकि उन्हें भी अपने परिवार का ख्याल रखना था। आज भी आदि ईरानी अपने संघर्ष के दिनों को याद कर भावुक हो जाते हैं, लेकिन उनका मानना है कि मेहनत और लगन से कोई भी इंसान अपनी किस्मत बदल सकता है। बता दें कि 1993 में रिलीज हुई शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘बाजीगर’ ने कई कलाकारों के करियर को ऊंचाई दी, लेकिन फिल्म में विकी मल्होत्रा का किरदार निभाने वाले आदि ईरानी के लिए सफर इतना आसान नहीं रहा। सुदामा/ईएमएस 19 मार्च 2025