भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के हनुमानगंज थाना इलाके में पुलिसकर्मी की बेटी की आग से जल जाने के कारण मौत हो गई। घटना बीती 16 मार्च की है, युवती को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां करीब 7 दिन चले इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया। बताया गया है, कि युवती मच्छर भगाने वाली क्वाइल जला रही थी, इसी दौरान वह आग की चपेट में आकर करीब 70% झुलस गई थी। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हनुमानगंज थाने के पीछे पुलिस स्टाफ क्वार्टर में रहने वाले कुंज बिहारी सूर्यवंशी पुलिस विभाग में है, और वर्तमान में अशोका गार्डन थाने में हवलदार के पद पर पदस्थ है। उनकी दो बेटियां और एक बेटा है। उनकी 24 वर्षीय बेटी पूनम सूर्यवंशी एचडीएफसी बैंक में नौकरी करती थी। घटना वाली रात परिवार वालों ने उसे आग से झुलस जाने के कारण गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। पुलिस के अनुसार हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस टीम युवती के बयान दर्ज करने अस्पताल पहुंची थी, लेकिन उस समय वह बयान देने की हालत में नहीं थी। करीब चार दिन बाद 20 मार्च को पूनम की हालत बेहतर होने पर पुलिस उसके बयान दर्ज करने पहुंची। अपने मृत्यु पूर्व बयानों में युवती ने पुलिस को बताया था, कि वह मच्छर भगाने के लिए मोस्किटो क्वाइल जला रही थी। तभी पास रखी तारपीन की कुप्पी उस पर गिर गई और आग की चपेट में आकर वह झुलस गई थी। पुलिस को बयान देने के बाद 20-21 मार्च की करीब आधी रात को उसकी तबीयत बिगड़ी इसके कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है, कि हादसे में आगे की जांच की जा रही है। जुनेद / 21 मार्च