-सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के बयान का किया समर्थन नई दिल्ली,(ईएमएस)। शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के उस बयान का समर्थन किया जिसमें राहुल गांधी ने कहा था कि ‘मैं जब भी सदन में खड़ा होता हूं, मुझे बोलने नहीं दिया जाता’ है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का बयान आरोप नहीं बल्कि सत्य है। सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि राहुल गांधी का बयान आरोप नहीं बल्कि हकीकत है। मैं मानती हूं कि बार-बार आरोप लगाने की बात बोलना हमें सत्यता से दूर करता है। सवाल यह है कि स्पीकर आते हैं, एक स्टेटमेंट पढ़ते हैं और फिर सदन की कार्यवाही स्थगित कर देते हैं। राइट टू रिप्लाई भी कुछ होता है, पीएम तो सदन में अपनी बात रखते हैं, लेकिन नेता प्रतिपक्ष को बोलने नहीं दिया जाता है। बार-बार ये सब किया जाता है और स्पीकर आरोप लगा रहे हैं, वह संवैधानिक पद पर बैठकर बीजेपी का नैरेटिव सेट कर रहे हैं। सही मायनों में नेता प्रतिपक्ष को बोलने नहीं दिया जा रहा है। राहुल गांधी ने जो कहा है, वह कोई आरोप नहीं है बल्कि सच्चाई है। उन्होंने आगे कहा कि राज्यसभा में भी कुछ ऐसा ही होता है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जब कुछ बोलने के लिए उठते हैं तो उनका माइक बंद कर दिया जाता है। मैं पूछना चाहती हूं कि देश में किस तरह का प्रजातंत्र चल रहा है। देश को ये पता होना चाहिए कि यहां क्या चल रहा है। प्रियंका चतुर्वेदी ने कुणाल कामरा विवाद पर कहा कि देश में इस समय सबसे बड़ा मुद्दा कुणाल कामरा और एक जोक हो गया है। जोक को लेकर हम इतना इंटोलरेंस हो गए हैं कि एक शख्स ने नाम नहीं लिया, लेकिन महाराष्ट्र में सबको इस मुद्दे पर लगा दिया है। महाराष्ट्र सरकार में बैठे कुछ गुंडों ने ऑफिस में जाकर गुंडागर्दी की। इसके बाद बीएमसी को कार्रवाई के लिए भेज दिया। महाराष्ट्र का बच्चा-बच्चा जानता है कि एकनाथ शिंदे क्या हैं। महाराष्ट्र का बच्चा भी वही शब्द का इस्तेमाल करेगा, जो कुणाल कामरा ने किया है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि न वो गाली थी और न ही कोई आपत्तिजनक शब्द था। ये सच्चाई है और इसे लेकर शिंदे तिलमिला गए हैं। इसलिए कामरा को नोटिस जारी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में बहुत सारे मुद्दे हैं। देश में बेरोजगारी है, गरीबी है और महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है। देश की इतनी सारी दिक्कतें हैं, लेकिन रोज का एजेंडा कुणाल कामरा पर बनाया जा रहा है। सिराज/ईएमएस 27मार्च25