राज्य
28-Mar-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के तिलक नगर इलाके में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक कांस्टेबल गोली लगने से घायल हो गया, जबकि पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, सुल्तानपुरी इलाके में कुछ दिन पहले बदमाशों ने एक शख्स से मोबाइल और नकदी लूट ली थी। इस मामले में पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी तिलक नगर इलाके के एक घर में छिपे हुए है। सूचना मिलते ही आउटर जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने छापेमारी की प्लानिंग की। टीम में इंस्पेक्टर रोहित, एसआई विपिन कुमार, एसआई अंकित, हेड कांस्टेबल विकास कुमार, हेड कांस्टेबल रोहित, हेड कांस्टेबल मनजीत, कांस्टेबल विजय खत्री, कांस्टेबल विजय लौरा, कांस्टेबल संदीप, कांस्टेबल अमन, कांस्टेबल अनुज दलाल और कांस्टेबल हरकेश शामिल थे। पुलिस टीम जैसे ही बताए गए ठिकाने के पास पहुंची। वैसे ही बदमाशों को उनकी भनक लग गई। रात करीब 12 बजे उन्होंने मौके से भागने की कोशिश की। कांस्टेबल संदीप और हेड कांस्टेबल विकास ने उनका पीछा किया। लगभग 400 मीटर की दौड़ के बाद, एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस मुठभेड़ में कांस्टेबल संदीप के पेट और हाथ में गोली लग गई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने इस कार्रवाई में दो बदमाशों को पकड़ लिया। उनके पास से दो लोडेड कट्टे बरामद हुए है। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/28/मार्च /2025