राज्य
28-Mar-2025
...


दिल्ली निवासी आरोपी सहित जबलपुर के 2 जालसाज गिरफ्तार जबलपुर, (ईएमएस)। जबलपुर जीआरपी पुलिस ने फर्जी खाते खुलवाकर ऑन लाइन गेम व आईपीएल सट्टे के लिए लाखों रुपए के लेनदेन करने वाले तीन सदस्यीय गिरोह को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी दिल्ली का बताया गया है जबकि दो जबलपुर के है| गिरोह के इन बदमाशों ने जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर सहित अन्य जिलों के लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर फर्जी खाता खुलवाये और फिर मूल खाते की पास बुक, एटीएम व यूपीआई लेकर नदारद हो गए| पुलिस ने अब तक ऐसे फर्जी 50 बैंक एकाउंटों का पता लगाया है| जीआरपी प्रभारी बलराम यादव ने बताया कि फरियादी संजय चौधरी ने पुलिस को शिकायत दी थी कि गोटेगांव निवासी शुभम पटेल ने उसे सरकारी योजना के तहत 10 हजार मिलने का लालच देकर बैंक खाता खुलवाने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और सिम कार्ड ले लिए थे। बाद में पता चला कि उसके खाते में पैसे जमा किए जा रहे हैं और निकाले भी जा रहे हैं। इसी तरह, कई अन्य लोगों के भी खाते खुलवाकर उनके एटीएम और सिम कार्ड दिल्ली भेजे जा रहे थे। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि यह एक संगठित साइबर अपराध गिरोह का काम है। इस गिरोह का सरगना संजीव अरोरा उर्फ सनी अरोरा निवासी तिलक नगर, नई दिल्ली को 23 मार्च को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। उसके बाद जबलपुर में गिरोह के अन्य दो प्रमुख सदस्य ऋषि कपूर निवासी बेदी नगर, जबलपुर और लखन सिंह ठाकुर निवासी लालमाटी, जबलपुर को 27 मार्च गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से ठगी में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड और नगदी बरामद की गई है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। सुनील साहू / मोनिका / 28 मार्च 2025/ 6.17