कैबिनेट ने एक डेडिकेटेड विंग बनाने की मंजूरी दी तिरुवनंतपुरम (ईएमएस)। केरल में बच्चों से यौन अपराध पॉस्को मामलों की जांच अब पुलिस की एक खास टीम करेगी। केरल सरकार ने इसके लिए एक डेडिकेटेड विंग बनाने की मंजूरी दे दी। इस स्पेशल यूनिट में कुल 304 नए पद तैयार किए गए है। इसमें 4 डिप्टी एसपी और 40 सब-इंस्पेक्टर शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, ये टीम सिर्फ पॉस्को एक्ट के तहत दर्ज मामलों की जांच करेगी। केरल सरकार का मकसद इन मामलों में तेजी से और सही जांच करना है, ताकि पीड़ितों को जल्दी न्याय मिले। 2025-26 के लिए नई शराब नीति को मंजूरी: कैबिनेट ने अगले साल के लिए ड्राफ्ट शराब पॉलिसी भी पास की है। इसके तहत अब नियमों के बदलाव से जुड़ी सुझावों पर विचार किया जाएगा। जैसे कितनी दुकानें खुलेंगी, समय क्या होगा और अन्य जरूरी नियम। अब सरकार कई सरकारी विभागों की खाली पड़ी जमीन और इमारतों का अब इस्तेमाल जरूरतमंद लोगों के लिए करेगी। सुनामी राहत योजना के तहत जो फ्लैट खाली हैं, उन्हें भी इन लोगों को रहने के लिए दिया जाएगा। इसके अलावा अब पंचायत में 2 एकड़, नगर पालिका में 1 एकड़ और कॉरपोरेशन क्षेत्र में 50 सेंट तक की जमीन बिना एनओसी के दी जा सकेगी। आशीष दुबे / 10 अप्रैल 2025