-इतना विस्फोट कि एक घंटे में हो जाए पूरा शहर बर्बाद धनबाद (ईएमएस)। झारखंड के धनबाद में एनआईए की रेड में डायनामाइट, अमोनियम, 98 पेटी जिलेटिन मिले हैं। एनआईए की 9 घंटे तक छापेमारी चली। इसका इस्तेमाल बंगाल में सीरियल ब्लास्ट के लिए किया जा सकता था। ये सारे विस्फोटक एनआईए टीम को अमरजीत के घर और दुकान के साथ सुनसान स्थल पर बने पोल्ट्री फॉर्म से मिले हैं। एनआईए रेड की सूचना मिलते ही अमरजीत शर्मा उर्फ अमर रवानी फरार हो गया। टीम ने उसके भाई संजय रवानी को पकड़ा। संजय की निशानदेही पर एनआईए ने अमरजीत के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर विस्फोटकों की बरामदगी की। इस छापेामारी में टीम को 38 पेटियों में बंद जिलेटिन, डेटोनेटर एवं 8 बोरा अमोनियम नाइट्रेट मिले। हर एक बोरा 50-50 किलो का था। विस्फोट करने में इस्तेमाल होने वाला केबल भी बरामद हुआ। एनआईए टीम के अनुसार बरामद किए गए विस्फोटकों से किसी भी शहर को एक घंटे में तबाह कर सकते है। कार्रवाई के बाद एनआईए के टीम ने बारूद गाड़ी बुलवाकर विस्फोटक सामग्रियां अपने साथ ले गई। दरअसल टीम बांकुड़ा जिले के सालतोड़िया गांव में बम ब्लास्ट के मामले की जांच कर रही है। छापेमारी दल के सदस्यों ने कहा कि मई 2024 में बांकुड़ा जिले के सालतोड़िया में विस्फोट में एक व्यक्ति मारा गया था। डेटोनेटर व जिलेटिन से विस्फोट का मामला सामने आया। सुनसान में घर बनाकर विस्फोटक आतंकियों तक पहुंचाए जाते थे। आशीष दुबे / 10 अप्रैल 2025