दुबई (ईएमएस)। 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। ओलंपिक में होने जा रहे क्रिकेट मुकाबलों को लेकर अभी से तैयारियां शुरु हो गयी हैं। इसके लिए दक्षिण कैलिफोर्निया का पोमोना शहर तैयार किया जा रहा है। यहीं क्रिकेट मुकाबले होंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ये बात कही है। इसमें पुरुष और महिला वर्ग में छह-छह टीमें भाग लेंगी। इसका आयोजन पोमोना के फेयरग्राउंड में होगा। आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने एक कहा, ‘हम लॉस एंजिल्स 2028 में क्रिकेट के आयोजन स्थल की घोषणा का स्वागत करते हैं क्योंकि यह ओलंपिक में हमारे खेल की वापसी की तैयारी की दिशा में एक अहम कदम होगा।’ उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट एक बेहद लोकप्रिय खेल है और ओलंपिक से उसे विस्तार करने का एक शानदार अवसर मिलेगा। टी20 प्रारूप का रोमांच ओलंपिक के क्रिकेट के लिए नए दर्शकों को अपनी ओर खींचेगा।’ गौरतलब है कि इससे पहले क्रिकेट के मुकाबले 1900 के पेरिस ओलंपिक खेलों में हुए थे। इसे अक्टूबर 2023 में मुंबई में आईओसी के 141वें सत्र के बाद लॉस एंजिल्स ओलंपिक कार्यक्रम में शामिल किया गया था। गिरजा/ईएमएस 17 अप्रैल 2025