खेल
17-Apr-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के विकेटकीप बल्लेबाज जितेश शर्मा ने कहा कि निचले क्रम पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है। जितेश के अनुसार फिनिशर का काम काफी महत्वपूर्ण है। इसमें टीम को जीत दिलाना अहम होता है। इसलिए फिनिशर के तौर पर खेली गयी 30 से 40 रनों की पारी भी टीम को जीत मिलती है तो अर्धशतक और शतक के समान ही हैहैं। जितेश आईपीएल 2025 में अक्सर छठे नंबर पर उतर रहे हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ कुछ दिन पहले मिली जीत में 19 गेंद में 40 रन बनाकर अहम भूमिका निभाई। उन्होंने आरसीबी बोल्ड डायरीज के ताजा एपिसोड में कहा, ‘अब हर कोई फिनिशर ही है। लेकिन छठे सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है क्योंकि जब से फिनिशर की भूमिका निभा रहा हूं, मैने अर्धशतक नहीं लगाया है। पहले मैं अर्धशतक और शतक लगाता था। उन्होंने कहा, ‘कोई भी उपलब्धि हासिल करने पर बल्ला उठाना अच्छा लगता था पर जब से फिनिशर बना हूं, अर्धशतक भी नहीं लगाया। 30 रन, 20 गेंद, 40 रन ही अहम होते हैं। उन्होंने कहा, ‘अब ये स्कोर ही पचास के जैसे हैं। अगर आप 30 गेंद में 60 या 70 रन बना रहे हैं तो यह शतक जैसा है। अगर टीम जीत रही है तो इसी से मुझे खशुी होती है। जितेश ने कहा कि विकेटकीपर होने से उन्हें पिच और विरोधी बल्लेबाज को बेहतर तरीके से समझने में सहायत मिलती है। उन्होंने कहा, ‘आपका दिमाग थक जाता है। फायदा यह है कि आप वहां से खेल पर नियंत्रण कर सकते हैं। आपको पता चल जाता है कि आपकी टीम के गेंदबाज इस विकेट पर क्या कर सकते हैं। आप दूसरी टीम के बल्लेबाजों को भी देखते समय अंदाजा लगा लगा सकते हैं। गिरजा/ईएमएस 17 अप्रैल 2025