खेल
17-Apr-2025
...


लाहौर (ईएमएस)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रमुख मोहसिन नकवी आईसीसी से नाराज बताये जा रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार इसी कारण नकवी आईसीसी की वार्षिक तिमाही बैठक में नहीं गये। वह निजी काम का हवाला लेकर इससे दूर रहे। उनकी नाराजगी का कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद ईनामी राशि के समारोह में न बुलाया जाना माना जा रह है। इसी को उनकी नाराजगी का कारण माना गया है। वहीं पीसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि, मोहसिन नकवी स्वेदश में काम के कारण नहीं जा सके और बोर्ड के सीईओ सुमेर अहमद आईसीसी की बैठकों में शामिल हुए। बैठकों के खत्म होने के बाद से पीसीबी ने इस बात पर मौन साधा हुआ है। इससे माना जा रहा है कि उसने दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के पुरस्कार वितरण समारोह के लिए मंच पर पीसीबी के प्रतिनिधि को नहीं रखने के लिए आईसीसी के सामने सांकेतिक विरोध जताया है। इससे पहले पीसीबी ने 19 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद आईसीसी को कई पत्र लिखकर स्पष्टीकरण मांगा था कि टूर्नामेंट के मेजबान होने के बाद भी उसका कोई भी प्रतिनिधि मंच पर क्यों नहीं था। तक आईसीसी ने कहा था कि ट्रॉफी समारोह के लिए केवल आईसीसी चेयरमैन, बोर्ड सदस्य या राष्ट्रध्यक्ष ही मंच पर हो सकते हैं। गिरजा/ईएमएस 17 अप्रैल 2025