चेन्नई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी अपने शांत और संयमित व्यवहार के कारण कैप्टन कूल के नाम से लोकप्रिय हैं। धोनी आजकल रितुराज गायकवाड़ के आईपीएल सत्र से बाहर होने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं सीएसके की ओर से खेलने वाले वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ ने कहा है कि वैसे तो धोनी बेहद शांत रहते हैं और उन्होंनें अपने करियर में दो बार उन्हें गुस्सा होते हुए भी देखा है। स्मिथ ने कहा, एक बार अश्विन ने एक कैच छोड़ दिया था जबकि वह बेहद आसान कैच था पर उसके बाद धोनी ने नाराज होकर अश्विन को स्लिप से हटाकर किसी जगह भेज दिया। स्मिथ ने कहा कि ये पहली बार था जब मैंने उन्हें गुस्सा होते हुए देखा। इसके अलावा स्मिथ ने एक होटल में हुई घटना के बारे में बताया और कहा कि एक बार होटल स्टाफ ने खाना अंदर आने से रोक दिया था, जो धोनी के पास जाना था। धोनी इसके बाद गुस्से में दूसरे होटल में चले गये थे। वहीं पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी कहा है कि उन्होंने कुछ मामलों में धोनी को गुस्सा होते देखा है। धोनी की कप्तानी में सीएसके ने पांच बार आईपीएल खिताब जीता है। वहीं भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर उन्होंनें विश्वकप के अलावा टी20 विश्वकप कहित सभी आईसीसी टूर्नामेंटों में भारतीय टीम को जीत दिलायी है। गिरजा/ईएमएस 19 अप्रैल 2025