कराची (ईएमएस)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच ऑस्ट्रेलिया के जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से कहा है कि उनका बकाया वेतन दे दे। गिलेसपी ने सोशल मीडिया में कहा है कि पीसीबी ने अब भी उनकी काफी रकम रोकी हुई है। गिलेस्पी को अप्रैल 2024 में पीसीबी ने दो साल के अनुबंध पर टेस्ट टीम का कोच बनाया था पर उन्हें बीच में ही पद छोड़ने को मजबूर कर दिया गया। वहीं उनके अलावा दक्षिण अफ्रीका के गैरी क्रिस्टन को सीमिति ओवरों के लिए कोच बनाया गया था। पीसीबी के साथ ये दोनो ही छह महीने बाद रह पाये। इसके बाद दोनो की ही उपेक्षा होने लगी और इनके अधिकार भी वापस ले लिए गये। जिसके बाद इन दोनो ने इस्तीफा दे दिया। गिलेस्पी ने सोशल मीडिया में लिखा कि मैं अब भी पीसीबी से बचे पारिश्रमिक का इंतजार कर रहा हूं। इसके अलावा उन्होंने लिखा, कर्स्टन और मुझे एक टीम बनाने का सपना बेचा गया था पर एक मैच हारने के बाद ही अचानक सब कुछ बदल गया। वहीं दूसरी ओर पीसीबी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच और लाहौर में अपने उत्कृष्टता प्रदर्शन केंद्र के निदेशक के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है जबकि पहले के कोचों को पूरा वेतन तक नहीं मिला है। गिरजा/ईएमएस 22 अप्रैल 2025