इन्दौर (ईएमएस) सीमंधर स्वामी जैन मंदिर में राष्ट्रसंत आचार्य जयंतसेन सूरीश्वर की अष्टम पुण्यतिथि मनाई गई। सुबह 8 बजे से सैकड़ों गुरुभक्तों ने नवकार महामंत्र जाप, भक्तांबर पाठ, गुरु राजेंद्र महिमा, गुरुगुण इक्कीसा व गुरु जयंत के संसमरणों को याद कर भाव विभोर हुए। सकल श्रीसंघ की नवकारसी का आयोजन भी हुआ। नवकारसी ओर सम्पूर्ण पाथ का लाभ संथारा साधक उत्तमचंद बरड़िया की पुण्य स्मृति में कपिल जैन परिवार ने लिया। इस अवसर पर इन्दौर के सांसद शंकर लालवानी ने भी गुरुदेव की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करते ट्रस्ट मंडल की मांग पर सांसद निधि से मंदिर में बोरिंग स्वीकृत किया। मंदिर ट्रस्टी सुधीर सेठिया शैलेंद्र जैन, अशोक जैन, जीतमल जैन, अंकुर मेहता, अपूर्व खारीवाल, सिद्धार्थ जैन, श्री राजेश जैन, अनूप बोहरा सहित अभा राजेन्द्र जैन तरुण परिषद के सदस्य मौजूद रहे। महिला परिषद से नीता जैन, मुक्ति जैन, निशा चोपड़ा, पुष्पा बरड़िया, बुलबुल चोपड़ा उपस्थित रहे। संचालन अशोक जैन ने किया। आभार पुनीत जैन ने माना। आनन्द पुरोहित/ 22 अप्रैल 2025