कोरबा (ईएमएस) “सुशासन तिहार” के अंतर्गत प्राप्त जनशिकायतों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए कोरबा पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध मादक द्रव्य पदार्थ के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना हरदीबाजार, उरगा एवं करतला पुलिस द्वारा कुल 06 कथित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान कुल 61 लीटर महुआ से निर्मित कच्ची देशी मादक द्रव्य पदार्थ, मादक द्रव्य पदार्थ निर्माण हेतु प्रयुक्त उपकरण तथा एक मोटरसाइकिल जप्त की गई। कोरबा पुलिस का यह अभियान “सुशासन तिहार” के दौरान आगे भी सतत रूप से जारी रहेगा, जिससे जिले में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके एवं आमजन को सुरक्षित, न्यायसंगत तथा सुशासित वातावरण प्रदान किया जा सके। 22 अप्रैल / मित्तल
processing please wait...