खेल
23-Apr-2025
...


लखनऊ (ईएमएस)। लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज निकोलस पूरन अपने एक प्रशंसक से मुलाकात कर उसे एक खास उपहार दिया है। नबील नाम का ये जब लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस मैच में तब घायल हो गया था जब पूरन ने लंबा छक्का मारा था और गेंद इसे लग गयी थी। इस प्रशंसक को पूरन ने स्टेडियम में बुलाया और उसका हालचाल पूछने के बाद आने ऑटोग्राफ वाली एक टोपी भी उसे दी। टीम ने सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी साझा किया है। इस वीडियो में प्रशंसक ने कहा, मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं, पूरन सर ने मुझे फोन करके यहां बुलाया है। मैं उनसे मिला और उन्होंने पूछा कि क्या मैं ठीक हूं। मैं भी खेल के लिए आ रहा हूं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुझे चोट लगी है पर हमारी लखनऊ टीम को जीतते रहना चाहिए। हमारी टीम ने उस दिन जीत हासिल की, इसी बात से मुझे खुशी हुई है। यह हमारी टीम है, ट्रॉफी हमारा सपना है। वहीं पूरन ने इस बार आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक 9 मैचों में 368 रन बनाए हैं और वह सबसे अधिक रनों के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। गिरजा/ईएमएस 23अप्रैल 2025