मुंबई (ईएमएस)। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया बुधवार को 24 पैसे की गिरावट के साथ ही 85.43 पर बंद हुआ। आज सुबह रुपया रुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे गिरकर 85.34 पर आ गया। यह गिरावट डोनाल्ड ट्रंप के, खास तौर पर फेडरल रिजर्व और चीन के प्रति नरम रुख के कारण अमेरिकी मुद्रा में सुधार के बाद आई। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि मंगलवार को ट्रंप द्वारा फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल को बर्खास्त करने की धमकी से पीछे हटने के बाद बाजार को समर्थन मिला, क्योंकि ब्याज दरों में कटौती न करने के लिए उनके खिलाफ कई दिनों से आलोचना हो रही थी। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.24 पर खुला और शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 85.34 तक गिर गया, जो पिछले बंद स्तर से 15 पैसे की गिरावट है। मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे की गिरावट के साथ 85.19 पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत को मापने वाला सूचकांक 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 99.28 पर कारोबार कर रहा था। गिरजा/ईएमएस 23 अप्रैल 2025