- शेयर बाजार में अगला कारोबारी दिन शुक्रवार 2 मई होगा नई दिल्ली (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजार एनएसई और बीएसई में गुरुवार 1 मई को कारोबार नहीं होगा। यह अवकाश महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस के मौके पर है। बीएसई और एनएसई की छुट्टियों की आधिकारिक सूची के अनुसार, आज इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग सेगमेंट में कोई कारोबार नहीं होगा। 1 मई को हर साल महाराष्ट्र दिवस मनाया जाता है। इसी दिन 1960 में महाराष्ट्र राज्य का गठन हुआ था। इसके साथ ही यह दिन अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के रूप में भी मनाया जाता है, जिसे देश के कई हिस्सों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है। इसके अलावा, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सुबह के सत्र में ट्रेडिंग बंद रहेगी, लेकिन शाम के सत्र 5:00 बजे के बाद कारोबार शुरू होगा। शेयर बाजार में अगला कारोबारी दिन शुक्रवार, 2 मई होगा, जब सभी सेगमेंट में सामान्य ट्रेडिंग फिर से शुरू हो जाएगी। महाराष्ट्र दिवस की छुट्टी के बाद मई 2025 में शेयर बाजार में अब कोई अतिरिक्त अवकाश निर्धारित नहीं है। हालांकि, हमेशा की तरह हर शनिवार और रविवार को एनएसई और बीएसई में ट्रेडिंग नहीं होगी। सतीश मोरे/01मई ---