सेंसेक्स 520 , निफ्टी 161अंक उछला मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार बुधवार को तेजी के साथ बंद हुआ। बाजार में ये उछाल दुनिया भर से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही खरीददारी हावी रहने से आया है। दिन भर के कारोबार के बाद 30 तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स अंत में 520.90 अंक करीब 0.65 फीसदी बढ़कर 80,116.49 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी भी अंत में 161.70 अंक तकरीबन 0.67 फीसदी बढ़कर 24,328.95 पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स की 30 कंपनियों में 24 के शेयरों में तेजी रही जबकि छह शेयरों में गिरावट रही। एचसीएल टेक के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी आई। आईटी कंपनी के शेयर 8 फीसदी तक ऊपर आये। कंपनी के शेयरों में यह उछाल जनवरी-मार्च तिमाही के अच्छे परिणामों के कारण आये हैं। टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, टाटा मोटर्स, टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, मारुति, नेस्ले इंडिया, एलएन्डटी के शेयर मुख्य रुप से उछले हैं। बाजार जानकारों के अनुसार एचसीएल टेक और अन्य आईटी शेयरों के कारण बीएसई आईटी इंडेक्स में लगभग 4 फीसदी की तेजी आई जिससे बाजार को बल मिला। बीएसई आईटी इंडेक्स 4 फीसदी ऊपर आकर 34,842.92 पर बंद हुआ। वहीं विदेशी निवेशकों की खरीदारी से भी बाजार में उछाल आया है। विदेशी निवेशक पिछले पांच कारोबारी सत्र से नेट बायर बने हुए हैं। उन्होंने मंगलवार को घरेलू बाजारों में 1,290 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इसके अलावा वैश्विक बाजारों में तेजी से भी घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। बीएसई सेंसेक्स छह महीने के बाद एक बार फिर 80 हजार के पार पहुंच गया। सेंसेक्स 25 अक्टूबर, 2025 को 663 अंक या 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 79,402 पर बंद हुआ था। सेंसेक्स पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में 4 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है। वहीं इससे पहले आज सुबह बाजार लगातार सातवें कारोबारी सत्र में मजबूती के साथ खुले। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स खुलते ही 500 से ज्यादा अंक चढ़ गया जबकि निफ्टी-50 तेजी के साथ 24,300 के पार चला गया। एचसीएल टेक के नेतृत्व में इन्फोसिस, टेक महिंद्रा जैसी आईटी स्टॉक्स में जोरदार तेजी से बाजार चढ़कर खुला। वहीं बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 187 अंक बढ़कर 79,595 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी50 41 अंक की बढ़त के साथ 24,167 पर बंद हुआ। वहीं एशियाई बाजारों में आज तेजी रही । इसका कारण वॉल स्ट्रीट से मिले सकारात्मक संकेत थे। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के चीन के साथ ट्रेड वार को कम करने को लेकर जताई गई संभावना रही । जापान का निक्केई 1.58 प्रतिशत ऊपर था, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.12 प्रतिशत बढ़ा हुआ था। इसके अलावा अमेरिकी बाजारों में तेजी रही। एसएंडपी 500 इंडेक्स 2.51 प्रतिशत चढ़ा, जबकि नैस्डैक कंपोजिट और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में क्रमशः 2.71 प्रतिशत और 2.66 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। गिरजा/ईएमएस 23 अप्रैल 2025