व्यापार
23-Apr-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। गेमिंग प्लेटफॉर्म जुपी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 146 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया और इस दौरान कंपनी का राजस्व 1123 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के संस्थापक ने कहा, “वित्त वर्ष 2023-24 हमारे लिए एक ऐतिहासिक साल रहा। हम लाभ में आए, तेजी से बढ़े और हमारे गेम्स हमारी शुरुआती सीमाओं से कहीं आगे के उपयोगकर्ताओं तक पहुंचे। हमने न सिर्फ विकास किया बल्कि भारत में गेमिंग की एक नई श्रेणी भी स्थापित की। हमारी सफलता यह साबित करती है कि संस्कृति से जुड़े गेम सीमाओं और पीढ़ियों से परे जाकर लोगों को जोड़ते हैं। नवाचार, नियमों का पालन और जिम्मेदार गेमिंग को लेकर हमारा फोकस जुपी को भारत के गेमिंग बाजार में एक मजबूत और भरोसेमंद नाम बनाता है। सतीश मोरे/23अप्रेल ---