राष्ट्रीय
23-Apr-2025


भावनगर (ईएमएस)| यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा भावनगर मंडल के भावनगर टर्मिनस से हैदराबाद के लिए साप्ताहिक ट्रेन चलाई जा रही है| भावनगर मंडल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक अतुल कुमार त्रिपाठी के अनुसार इस विशेष ट्रेन का विस्तृत विवरण इस प्रकार है : ट्रेन नंबर 07062 भावनगर-हैदराबाद साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन भावनगर टर्मिनस स्टेशन से प्रत्येक रविवार को सुबह 10.15 बजे चलते ही और अगले सोमवार को 16.45 बजे हैदराबाद स्टेशन पहुंचती है| यह ट्रेन भावनगर टर्मिनस स्टेशन से 1 जून 2025 तक चलेगी| इसी प्रकार ट्रेन नंबर 07061 हैदराबाद-भावनगर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन हैदराबाद स्टेशन से प्रत्येक शुक्रवार को 19.00 बजे चलती है और रविवार को प्रात: 05.55 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचती है| यह ट्रेन हैदराबाद स्टेशन से 30 मई 2025 तक चलेगी| इस ट्रेन में सेकंड एसी, स्लीपर तथा जनरल कोच शामिल हैं| यह ट्रेन मार्ग में सिहोर, सोनगढ़, धोला, बोटाद, सुरेन्द्रनगर गेट, विरमगाम, साबरमती, वडोदरा, सूरत, नंदूरबार, भुसावल, अकोला, वाशिम, हिंगोली, बसमत, पूर्णा जंक्शन, नांदेड, मुदखेड जंक्शन, बासर, निजामाबाद, कामारेड्डी, मेडचल एवं सिकंदराबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकती है| उपरोक्त दोनों ट्रेनों के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है| इस ट्रेन के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं| सतीश/23 अप्रैल