खेल
24-Apr-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। युवा आक्रामक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा आजकल चर्चाओं में बने हुए हैं। आईपील के इस सत्र में उन्होंने 141 रनों की तूफानी पारी खेलकर सभी का ध्यान खींचा है। आक्रामक अंदाज के कारण उनकी तुलना पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह से भी होती है। इसका एक कारण ये है कि युवराज उनके गुरु भी हैं। अभिषेक ने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए 2018 सत्र में डेब्यू किया था। इन पांच साल में इस क्रिकेटर ने 1600 से अधिक रन बनाये हैं। इस सत्र के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक को 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया था पर इसके बाद भी वह वेतन के मामले में युवराज से पीछे हैं। युवराज ने साल 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए आईकॉन खिलाड़ी के तौर पर शुरुआत की थी पर उन्हें सबसे अधिक राशि 2015 सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से 16 करोड़ रुपये मिली थी। युवराज 2019 तक आईपीएल में खेले। युवराज को आठवें सत्र में 16 करोड़ रुपये मिले थे। वहीं अभिषेक भी अपना आठवां आईपीएल सीजन खेल रहे हैं पर उन्हें 14 करोड़ रुपये ही मिले हैं। अब तक के आठ आठ सत्र की तुलना करें तो उन्हें युवराज से 2 करोड़ रुपये कम मिले हैं। पैसे के मामले में भले ही अभिषेक भले ही पीछे हों पर प्रभाव के मामले में वो बराबरी पर चल रहे है और आने वाले कुछ सत्र में आगे भी निकल सकते हैं। गिरजा/ईएमएस 24 अप्रैल 2025