व्यापार
24-Apr-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। प्रमुख शेयर बाजार एनएसई ने कहा कि पूर्व आईएएस अधिकारी नीरज कुमार गुप्ता एनएसई इंटरनेशनल एक्सचेंज के चेयरमैन के रूप में जुड़ गए जुड़े हैं। अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) ने एक अप्रैल, 2025 से एनएसई इंटरनेशनल एक्सचेंज के संचालन बोर्ड के चेयरमैन और सार्वजनिक हित निदेशक के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी थी। गुप्ता 2018 में वित्त मंत्रालय (निवेश और सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग) के सचिव के रूप में सेवानिवृत्त हुए। उन्हें भारत के केंद्रीय सूचना आयुक्त के रूप में फिर से नियुक्त किया गया और उन्होंने 2023 में अपना कार्यकाल पूरा किया। एनएसई ने एक बयान में कहा कि कंपनी संचालन और वित्त में उनका अनुभव एनएसई इंटरनेशनल एक्सचेंज और गिफ्ट सिटी परिवेश के भविष्य के विकास के लिए फायदेमंद होगा। सतीश मोरे/24अप्रेल